Wednesday, June 7, 2023
ई पेपर
Wednesday, June 7, 2023
Home » अमेरिका में इस सीजन में फ्लू से 149 बच्चों की मौत

अमेरिका में इस सीजन में फ्लू से 149 बच्चों की मौत

लॉस एंजेलिस (उत्तम हिन्दू न्यूज): अमेरिका में इस सीजन में बच्चों में होने वाले फ्लू से 149 बच्चों की मौत हो गई है। रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) की हाल ही में प्रकाशित रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने सीडीसी के आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि इस मौसम में अब तक कम से कम 2.6 करोड़ लोग फ्लू की चपेट में आए हैं। इनमें से 2,90,000 अस्पताल में भर्ती हुए हैं, और ़फ्लू से 19,000 मौतें हुई हैं।

सीडीसी के आंकड़ों से पता चलता है कि 29 अप्रैल को समाप्त हुए नवीनतम सप्ताह में 900 से अधिक लोगों को फ्लू के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

सीडीसी अनुशंसा करता है कि जब तक फ्लू की लहर जारी रहती है, तब तक छह महीने और उससे अधिक उम्र के सभी लोगों को वार्षिक फ्लू का टीका लगवाना चाहिए।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd