Monday, June 5, 2023
ई पेपर
Monday, June 5, 2023
Home » आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व साइबर सुरक्षा में एलयू में पार्ट टाइम कोर्स

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व साइबर सुरक्षा में एलयू में पार्ट टाइम कोर्स

लखनऊ (उत्तम हिन्दू न्यूज): लखनऊ विश्वविद्यालय (यूपी) नए अकादमिक सत्र 2023-24 से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और साइबर सुरक्षा में पार्ट टाइम मास्टर डिग्री इन टेक्नोलॉजी (एम.टेक) की पेशकश करेगा। इंजीनियरिंग फैकल्टी डीन प्रो ए.के. सिंह ने कहा, स्नातकोत्तर स्तर पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और साइबर सुरक्षा की बहुत मांग है। इसलिए हमने दो विषयों में एम.टेक की पेशकश का फैसला किया है। इसकी कक्षाएं शाम 6 से 9 बजे के बीच आयोजित की जाएंगी। सप्ताह में तीन दिन चलने वाली कक्षाओं के अलावा कक्षाएं रविवार को भी आयोजित की जाएंगी,

एलयू ने इंजीनियरिंग फैकल्टी द्वारा प्रस्तावित अपने बीसीए पाठ्यक्रमों में नई शिक्षा नीति भी लागू की है। एनईपी लागू होने के बाद छात्रों के पास मल्टीपल एंट्री और एग्जिट का विकल्प होगा। अगर कोई छात्र बीसीए कोर्स का पहला साल पूरा करने के बाद कोर्स छोड़ना चाहता है, तो उसे सर्टिफिकेट दिया जाएगा। दूसरे वर्ष के पूरा होने के बाद कोर्स छोड़ने पर उसे डिप्लोमा मिलेगा और कोर्स के तीन साल सफलतापूर्वक पूरा करने पर छात्र को बीसीए की डिग्री से सम्मानित किया जाएगा।

तीसरे वर्ष में सीजीपीए (ग्रेड प्वाइंट औसत की गणना) 7.5 वाले छात्रों को बीसीए (अनुसंधान के साथ) की डिग्री के लिए चौथे वर्ष में प्रवेश दिया जाएगा और इसके सफल समापन पर, एक शोध डिग्री के साथ बीसीए प्रदान किया जाएगा।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd