पानीपत (उत्तम हिन्दू न्यूज): पानीपत के गांव सींक के रहने वाले आईआईटी बीएचयू के पीएचडी छात्र अंकित मलिक को प्रतिष्ठित प्रधानमंत्री रिचर्स फेलोशिप (पीएमआरएफ) प्रदान की गई है। भारत सरकार के मानव संसाधन मंत्रालय की ओर से एंटीमाइक्रोबायल रेजिस्टेंस पर किए जा रहे शोध को आगे बढ़ाने के लिए फेलोशिप महत्वपूर्ण साबित होगी।
बीएसएफ सैनिक रमेश मलिक के बेटे अंकित इस वक्त आईआईटी (बीएचयू) वाराणसी के फार्मास्यूटिकल, इंजीनियरिंग एवं टेक्लोलॉजी विभाग में पीएचडी स्कॉलर और जूनियर रिचर्स फेलो हैं। अंकित ने बताया कि प्रधानमंत्री रिसर्च फेलोशिप देश की प्रतिष्ठित और सम्मानित फेलोशिप है। इसका मिलना उनके लिए सम्मान की बात है।
इस फेलोशिप के जरिए उनकी रिसर्च को नए आयाम मिलेंगे। इस वक्त फार्मास्यूटिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी कर रहे हैं। इसके साथ ही एंटीमाइक्रोबायल रेजिस्टेंस पर एक इंडो-यूके प्रोजेक्ट के तहत शोध कर रहे हैं। इसके तहत उन्हें यूनाइटेड किंगडम की राजधानी लंदन स्थित इंपीरियल कॉलेज भेजा गया था। कॉलेज की लैब में तीन सप्ताह तक काम करने के लिए भारत सरकार की ओर से फंड किया गया।
प्रधानमंत्री रिसर्च फेलोशिप के तहत अंकित मलिक को पहले वर्ष 70, दूसरे वर्ष 75 और तीसरे वर्ष 80 हजार रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा। इसके साथ ही प्रति वर्ष दो लाख रुपये लैब के उपकरण एवं केमिकल खरीदने के लिए भी प्राप्त होंगे।
|