नयी दिल्ली (उत्तम हिन्दू न्यूज): स्वास्थ्य सेवायें प्रदान करने वाली कंपनी एस्टर डीएम हेल्थकेयर ने मार्च में समाप्त वित्त वर्ष में 601 करोड़ रुपये का लाभ अर्जित किया है जो इससे पिछले वित्त वर्ष के 178 करोड़ रुपये के लाभ की तुलना में 238 प्रतिशत अधिक है।
कंपनी ने यहां जारी वित्तीय लेखाजोखा में कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 में उसका कुल राजस्व 10253 करोड़ रुपये रहा है जो मार्च 2021 में समाप्त वित्त वर्ष के 8,608 करोड़ रुपये के राजस्व की तुलना में 19 प्रतिशत अधिक है।
उसने कहा कि मार्च में समाप्त चौथी तिमाही में उसका लाभ 246 करोड़ रुपये रहा जो मार्च 2021 में समाप्त तिमाही के 117 करोड़ रुपये के लाभ की तुलना में 110 प्रतिशत अधिक है। इस तिमाही उसका कुल राजस्व 2728 करोड़ रुपये रहा है जो मार्च 2021 की समान अवधि के 2391 करोड़ रुपये की तुलना में 14 प्रतिशत अधिक है।
|