Wednesday, June 7, 2023
ई पेपर
Wednesday, June 7, 2023
Home » कार हादसे में बाल-बाल बचे केरल के वित्त मंत्री

कार हादसे में बाल-बाल बचे केरल के वित्त मंत्री

तिरुवनंतपुरम (उत्तम हिन्दू न्यूज): केरल के वित्त मंत्री केएन बालगोपाल एक कार हादसे में शुक्रवार को बाल-बाल बच गए। सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। जानकारी के अनुसार, वित्त मंत्री शुक्रवार रात एक बैठक में शामिल होने जा रहे थे, तभी कुरावमकोणम सड़क पर उनकी कार का पिछला पहिया अलग हो गया। हादसे में वह सुरक्षित बच गए। सूत्रों ने बताया कि राहगीरों ने तुरंत चालक को सूचित किया, जिसके बाद उसने कार को नियंत्रित कर लिया, जिससे कार में सवार मंत्री और अन्य अधिकारी सुरक्षित बच गये। कार सवार लोगों को तेज झटका जरूर लगा लेकिन उन्हें कोई चोट नहीं लगी।

बाद में वित्त मंत्री दूसरे कार में सवार होकर निकल गए। इस घटना के बाद वित्त विभाग की तरफ से मंत्रियों को कार आवंटित करने के लिए जिम्मेदार पर्यटन विभाग को नोटिस भेजा गया, जिसमें बताया गया कि यह घटना कार की खराब स्थिति के कारण हुई। सूत्रों ने बताया कि यह मामला तब सामने आया, जब वित्त विभाग ने घटना की शिकायत पर्यटन विभाग से की।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd