Thursday, June 8, 2023
ई पेपर
Thursday, June 8, 2023
Home » कोविड संक्रमित मामले 51 हजार से ज्यादा

कोविड संक्रमित मामले 51 हजार से ज्यादा

नयी दिल्ली (उत्तम हिन्दू न्यूज): देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड संक्रमण के सात हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या 51 हजार से अधिक हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को यहां बताया कि देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 7171 नये लोग कोविड संक्रमित हुए हैं। इसके साथ ही कोविड संक्रमितों की संख्या 51314 हो गयी है और संक्रमण दर 3.69 प्रतिशत दर्ज की गई है।

मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 9669 व्यक्ति कोविड संक्रमण से उबर गए हैं। स्वस्थ होने की दर 98.69 प्रतिशत है। इसी अवधि में 194134 कोविड संक्रमण परीक्षण किए गए हैं।

पिछले 24 घंटे के दौरान 3875 कोविड टीके लगाए गए हैं। इसके साथ ही देश में 220.66 करोड से अधिक कोविड टीके लगाए जा चुके हैं।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd