श्रीनगर (उत्तम हिन्दू न्यूज) : बड़ी खबर जम्मू-कश्मीर से आ रही है। यहां के जोजिला दर्रे पर एक टवेरा गाड़ी 400 मीटर गहरी खाई में गिर गई है। हादसे में टवेरा में सवार 9 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में पिता-पुत्र भी शामिल हैं। यह वाहन कारगिल से सोनमर्ग की तरफ आ रहा था।
जानकारी के अनुसार, एक टवेरा गाड़ी बुधवार की देर रात श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग से फिसल कर 400 फीट नीचे जोजिला में गहरी खाई में गिर गई। सूचना मिलते ही पुलिस, सेना और स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए हैं।
वाहन कारगिल से श्रीनगर जा रहा था। हादसे का शिकार हुए लोगों की तलाश के लिए पुलिस, सेना और स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए हैं।
|