अनूपपुर (उत्तम हिन्दू न्यूज): मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के फुनगा थाना क्षेत्र स्थित एक तालाब में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत हो गयी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पयारी गांव में कल दोपहर समर सिंह गोंड़ (11) और सानिया सिंह गोंड़ (13) कदमटोला के एक तालाब में नहाने गए थे कि फिसलने से दोनों डूब गए। गोताखोरों की मदद से दोनों बच्चों को तालाब से निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी मृत्यु हो गयी थी। दोनों बच्चे शहडोल के भुईबांध से अपने ननिहाल आए थे।
|