Wednesday, May 31, 2023
ई पेपर
Wednesday, May 31, 2023
Home » तीन मकानों में लगी आग, 26 कमरे जलकर राख

तीन मकानों में लगी आग, 26 कमरे जलकर राख

कुल्लू (उत्तम हिन्दू न्यूज): कुल्लू के आनी उपमंडल के तहत कोहिला पंचायत के जाओंआरण गांव में चार भाइयों के दो मंजिला तीन मकानों में अचानक आग लग गई। आग में 26 कमरे जलकर पूरी तरह से राख हो गए। बताया जा रहा है की आग शॉट सर्किट की वजह से लगी है। रसोई में रखे गैस सिलिंडर तक जैसे ही आग की लपटें पहुंची तो जोर का धमाका हुआ जिसके बाद आग तीव्रता से दूसरे पास के मकानों तक जा पहुंची।

गांव में अफरातफरी का माहौल हो गया। आग पर काबू पाने की ग्रामीणों ने पूरी कोशिश की जबकि आनी से दमकल विभाग को भी बुलाया गया। लेकिन तब तक सब कुछ जल चुका था। कोहिला पंचायत प्रधान अनीता ने बताया कि जाओंआरण निवासी राजू राम, अनिल कुमार, चमन, संजू लकड़ी के मकानों में रहते थे जिसमें 26 कमरे जलकर राख हो गए। प्रभावित परिवारों का कहना है कि आगजनी के समय नलों में भी पानी नहीं था। जिससे काफी सामान बचाया जा सकता था।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd