नई दिल्ली (उत्तम हिन्दू न्यूज) : राष्ट्रीय राजधानी के सफदरजंग अस्पताल में शुक्रवार सुबह आग लग गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि उन्हें दक्षिण दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल की दूसरी मंजिल पर सुबह 8.45 पर आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की छह गाड़ियों को तुरंत सेवा में लगाया गया।
फायर स्टेशन अस्पताल के बहुत करीब होने के कारण दमकल की गाड़ियां कुछ ही समय में मौके पर पहुंच गईं और महज 10 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया।
अधिकारी ने कहा, “यह लिफ्ट रूम के एक इन्वर्टर और एक स्टेबलाइजर में मामूली आग थी और इसे सुबह 8.55 बजे बुझा दिया गया।”
घटना से किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है। आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
|