Monday, June 5, 2023
ई पेपर
Monday, June 5, 2023
Home » दिल्ली में कोरोना के 501 नये मामले

दिल्ली में कोरोना के 501 नये मामले

नयी दिल्ली (उत्तम हिन्दू न्यूज): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 501 नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में पाजिटिविटी दर सात प्रतिशत के पार पहुंच गई हैं।

दिल्ली सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों में 6,492 परीक्षणों के बाद 501 नये मामले समाने आए हैं। इससे एक दिन पहले रविवार को 517 नये मामले सामने आए थे और पाजिटिविटी दर 4.71 प्रतिशत दर्ज की गई थी। दिल्ली में सोमवार को इस बीमारी से कोई मौत नहीं हुई। सक्रिय मामलों की संख्या 1,729 हैं।

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण बुधवार को महामारी की स्थिति पर चर्चा करने के लिए एक बैठक करने के लिए तैयार है, जिसकी अध्यक्षता दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल करेंगे। बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन शामिल होंगे।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd