यमुनानगर, (मेहता)- शहर के ससौली रोड पर गणेश ट्रेडर्स दुकान संचालक सुमित नरूला को फोन कर एक व्यक्ति ने उससे 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी। पैसे न देने पर आरोपित ने उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शहर के लक्ष्मी गार्डन निवासी सुमित नरूला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी ससौली रोड पर गणेश ट्रेडर्स के नाम से दुकान है। वह पीवीसी का काम करता है। 22 मई को वह अपने दोस्त लक्ष्मी गार्डन निवासी कुलवंत सिंह के साथ जगाधरी सब्जी मंडी में अपने दोस्त गोविंद गुप्ता की दुकान पर गए थे। रात आठ बजे वह तीनों दोस्त दुकान पर बैठे बातें कर रहे थे। तभी उसके मोबाइल पर एक व्यक्ति का फोन आया। जिसने अपना नाम नरेंद्र राणा बताया। आरोपित उसे फोन पर 50 लाख फिरौती मांगने लगा। पैसे न देने पर उसके व परिवार वालों के लिए अच्छा न होने की बात की।
|