करनाल, (आशुतोष गौतम)- भ्रष्टाचार के केस में जेल में बंद नगर निगम के सस्पैंड अधीक्षक अभियंता दीपक किंगर के पीए विकास शर्मा को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। विकास शर्मा की जमानत करनाल सैशन कोर्ट ने नामंजूर कर दी थी। उसके बाद हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की गई। बुधवार को मामले की हाईकोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान अदालत ने जमानत याचिका मंजूर करते हुए विकास शर्मा को बेल दे दी। विकास शर्मा की तरफ से पैरवी करते हुए एडवोकेट हरीश आर्य ने कहा कि विकास शर्मा को झूठे केस में फंसाया गया। उसके खिलाफ कोई पु ता सबूत नहीं हैं और न ही आरोपी से पुलिस कोई बरामदगी कर सकी थी। इस मामले में विकास शर्मा के खिलाफ कोई शिकायतकर्ता भी नहीं है। मामले की जांच पूरी हो चुकी है। चालान पेश किया जा चुका है। गवाहों की लंबी सूची है।
|