Wednesday, June 7, 2023
ई पेपर
Wednesday, June 7, 2023
Home » पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं

पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं

नयी दिल्ली (उत्तम हिन्दू न्यूज): देश में तेल विपणन कंपनियों के शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई परिवर्तन ना करने से इनके दाम लगातार पांच दिनों से स्थिर हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 110 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर बनी हुयी है।
इंडियन ऑयल की अधिसूचना के मुताबिक, दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल का दाम 96.72 रुपये और डीजल का दाम 89.62 रुपये प्रति लीटर है, जबकि मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमशः 111.35 रुपये और 97.28 रुपये प्रति लीटर पर है।
केंद्र सरकार ने पिछले शनिवार को आम आदमी को बड़ी राहत देते हुए पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमशः आठ रुपये और छह रुपये प्रति लीटर की कटौती करने की घोषणा की थी। जिससे पेट्रोल-डीजल के दाम कम से कम 9.5 रुपये और सात रुपये तक गिर गए थे।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। लंदन ब्रेंट क्रूड आज 0.14 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 117.56 डॉलर प्रति बैरल और अमेरिकी क्रूड 0.09 प्रतिशत चढ़कर 114.19 डॉलर प्रति बैरल पर रहा है।
पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की प्रतिदिन समीक्षा की जाती है।
देश के चार बड़े महानगरों में आज पेट्रोल और डीजल के दाम इस प्रकार रहे:-
महानगर…………पेट्रोल………….डीजल
……………………(रुपए प्रति लीटर)
दिल्ली…………..96.72……..89.62
मुंबई …………..111.35……..97.28
कोलकाता ……106.03……….92.76
चेन्नई……………102.63……..94.24

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd