मनीला (उत्तम हिन्दू न्यूज): फिलीपींस के दक्षिणी प्रांत दवावो ओरिएंटल में मंगलवार को भूकंप के मध्यम झटके महसूस किये गये।
फिलीपीन ज्वालामुखी एवं भूकंप विज्ञान संस्थान ने बताया कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.9 मापी गयी। स्थानीय समयानुसार सुबह 9:23 बजे आये इस भूकंप का केंद्र प्रांत के मनय शहर से लगभग 54 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में सतह से 49 किलोमीटर की गहराई पर था।
संस्थान ने बताया कि आम तौर पर विवर्तनिक भूकंप के बाद और झटके भी आते हैं, जिससे भारी नुकसान पहुंच सकता है।
गौरतलब है कि फिलीपींस के सक्रिय ज्वालामुखियों और लगातार भूकंपों की विशेषता वाले प्रशांत रिंग ऑफ फायर में रहने के कारण अक्सर भूकंपीय गतिविधियां होती रहती हैं।
|