अमृतसर/दीपक मेहरा : सरकारी अधिकारी एवं कर्मचारीयो द्वारा मौके पर पहुंचने की बजाय दफ्तरो में बैठकर ही अपने कार्यों को अंजाम देने के काम अक्सर समाचार पत्रों की सुर्खियों में पढऩे को मिल रहे हैं। ऐसा ही एक मामला उस समय देखने को मिला जब बिजली विभाग के कर्मचारियों ने बंद पड़े गोदाम का 20,000 रुपए एवरेज बिल बनाकर भेज दिया जबकि उपभोक्ता का कहना है कि उनके गोदाम का पिछले 1 वर्ष से मीटर सड़ा हुआ है और उनका बिजली का बिल 600 से 700 तक आता है। उक्त मामले के उपभोक्ता जो मानव अधिकार संघर्ष कमेटी के मेडिकल सेल के पंजाब चेयरमैन डॉ नवीन महाजन और संगठन के राष्ट्रीय प्रधान डॉ हरीश शर्मा पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन के डायरेक्टर जसवीर सिंह ढिल्लों से मिले। डायरेक्टर ढिल्लो ने डॉ नवीन महाजन की मुश्किल पर गौर करते हुए संबंधित अधिकारियों को मौके पर निर्देश जारी करते कहां कि बिल की सोध कर उपभोक्ता का मीटर बदल जाए। इस अवसर पर मनदीप सिंह हरिकिशन भाटिया उपस्थित थे।
|