Wednesday, May 31, 2023
ई पेपर
Wednesday, May 31, 2023
Home » बेंगलुरु में पीएम मोदी का मेगा रोड शो शुरू

बेंगलुरु में पीएम मोदी का मेगा रोड शो शुरू

बेंगलुरु (उत्तम हिन्दू न्यूज): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपने चुनाव अभियान के तहत शनिवार को यहां अपना मेगा रोड शो शुरू किया। आईटी सिटी में रविवार को आठ किलोमीटर का रोड शो शुरू करने से पहले वह 26.5 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे और लोगों का अभिवादन करेंगे।

शहर की मुख्य सड़कों पर हजारों की संख्या में लोगों ने पीएम मोदी को बधाई दी, खुशी मनाई और उनके वाहन पर फूल बरसाए। उनके साथ बेंगलुरु दक्षिण के सांसद तेजस्वी सूर्या और बेंगलुरु सेंट्रल के सांसद पी.सी. मोहन मौजूद थे।

रोड शो बेंगलुरु दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र में आरबीआई ग्राउंड के पास सोमेश्वर भवन से सुबह 10 बजे शुरू हुआ और दोपहर 1.30 बजे तक मल्लेश्वरम में सांकी टैंक पर समाप्त होने की संभावना है।

यह टैगलाइन ‘नम्मा बेंगलुरु, नम्मा हेम्मे (हमारा बेंगलुरु, हमारा गौरव)’ के तहत किया जा रहा है।

नीट परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में पुलिस की मदद मिलेगी। भाजपा ने कहा कि पीएम मोदी के निर्देश पर कदम उठाए गए हैं।

रोड शो शहर की 13 विधानसभा सीटों से होकर गुजरेगा जिसमें सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पांच हजार पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd