Monday, June 5, 2023
ई पेपर
Monday, June 5, 2023
Home » भक्ति में बड़ी शक्ति, मिलती हर संकट से मुक्ति : नवजीत भारद्वाज

भक्ति में बड़ी शक्ति, मिलती हर संकट से मुक्ति : नवजीत भारद्वाज

जालंधर (विकास शर्मा) : मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी नजदीक लम्मां पिंड चौक में श्री शनिदेव महाराज के निमित्त श्रृंखलाबद्ध हवन यज्ञ का आयोजन मंदिर परिसर में किया गया। मां बगलामुखी धाम के संचालक एवं संस्थापक नवजीत भारद्वाज ने बताया कि पिछले 11 वर्षों से श्री शनिदेव महाराज के निमित्त हवन यज्ञ जो कि नाथां बगीची जेल रोड़ में हो रहा था इस महामारी के कारण वश अल्पविराम आ गया था अब यह हवन पिछले लगभग 11 महीने से मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी में आयोजित किया जा रहा है। सर्व प्रथम वैदिक रीति अनुसार गौरी गणेश, नवग्रह, पंचोपचार, षोडशोपचार, कलश, पूजन मुख्य यजमान विक्रांत शर्मा से सपरिवार हवन यज्ञ में आहुतियां डलवाई । इस सप्ताह श्री शनिदेव महाराज के जाप उपरांत मां बगलामुखी जी के निमित्त भी माला मंत्र जाप एवं हवन यज्ञ में विशेष रूप आहुतियां डाली गई। हवन-यज्ञ की पूर्णाहुति के उपरांत नवजीत भारद्वाज ने आए हुए भक्तों से अपनी बात कहते कहा कि भक्ति में बड़ी शक्ति होती है। जो भक्त अपने आराध्य को सच्चे मन से ध्याता है याद करता है उस भक्त को हर संकट से मुक्ति मिलती है और सभी मनोरथ पूर्ण होते हैं। इसलिए भक्ति में सच्ची होनी जरु री है। भक्ति करते समय ध्यान इधर-उधर नहीं भटकने देना चाहिए। मन को एकाग्रचित होकर भक्ति करनी चाहिए। प्रभु फिर खुद ही हर संकट को पल में दूर कर देंगे। उन्होने कहा कि परोपकार करना बहुत अच्छी बात है। परोपकार न भी हो तो चलेगा पर जीवन में ऐसा कोई कर्म न हो जाए जिससे सामने वाला बद्दुआ देने पर उतर आए। परोपकारी व्यक्ति न ही किसी को दुखी देख सकता है और न ही स्वयं दुखी रह सकता है। दूसरों को सुखी करने की भावना भगवान की सच्ची भक्ति है।
इस अवसर पर बावा जोशी, राजेंद्र कत्याल, गोपाल मालपानी, गौरव कोहली, गितेश, गुलशन शर्मा, पूनम प्रभाकर, एडवोकेट राज कुमार, बलजिंदर सिंह, एडवोकेट राज कुमार, अश्विनी शर्मा धूप वाले, अमरेंद्र शर्मा, चंद्र शेखर, अमित कुमार, सुदेश शर्मा, पंकज उपाध्याय, राहुल शर्मा, रमन शर्मा, प्रशांत, साहिल मल्होत्रा, दीपक मल्होत्रा, आयान मल्होत्रा, सुमित, राकेश शर्मा, रोहित मल्होत्रा, राजन पाटनी, नीरज, मनी, प्रशांत, अजय, बावा खन्ना, रवि कुमार, वरु ण सहोत्रा, समीर चोपड़ा, वरुण, सौरभ, मोहित बहल,रोहित बहल, शाम लाल, जोगिंदर सिंह, ठाकुर बलदेव सिंह, मुकेश चौधरी, अभिलक्षय चुघ, साहिब, मंजीत कौर, राजीव, मोहित बहल, दीशांत शर्मा, राजन शर्मा, प्रिंस, पं. रमाकांत शर्मा, सौरभ मल्होत्रा, राकेश, रोहित बहल, प्रवीण, दीपक, अनीश शर्मा, अशोक शर्मा, सुनील जग्गी , दीपक सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।
आरती उपरांत प्रसाद रूपी विशाल लंगर भंडारे का भी आयोजन किया गया।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd