Monday, June 5, 2023
ई पेपर
Monday, June 5, 2023
Home » भारत और अमेरिका ने किया निवेश प्रोत्साहन करार

भारत और अमेरिका ने किया निवेश प्रोत्साहन करार

टोक्यो (उत्तम हिन्दू न्यूज): भारत और अमेरिका ने आज यहां निवेश प्रोत्साहन करार (आईआईए) किया। भारत के विदेश सचिव विनया क्वात्रा और अमेरिका के यूएस इंटरनेशनल डेवलपमेंट फाइनेंस कार्पोरेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्कॉट नाथन ने इस करार पर हस्ताक्षर किये। आज का यह करार वर्ष 1997 में किये गये आईआईए का स्थान लेंगा। वर्ष 1997 में किये गये करार के बाद से बहुत से बदलाव आये हैं और इसको ध्यान में रखते हुये पुराने करार में कुछ अह्म बदलाव किये गये हैं।

अमेरिका के नये डीएफसी के साथ फिर से करार करने की वैधानिक बाध्यता थी और भारत को निवेश सहयोग जारी करने के लिए भी यह जरूरी था। डीएफसी या उसकी पुरानी एजेंसियों वर्ष 1974 से भारत में सक्रिय है और अब तक 5.8 अरब डाॅलर का सहयोग किया जा चुका है जिसमें 2.9 अरब डॉलर का सहयोग अभी मिलना शेष है।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd