भोपाल (उत्तम हिन्दू न्यूज): मध्यप्रदेश में हनुमान जयंती पर संवेदनशील माने जाने भोपाल समेत सभी शहरों और नगरों में शांतिपूर्ण ढंग से जुलूस और भंडारों का आयोजन किया गया और प्रशासनिक बंदोबस्त के चलते पूरी तरह शांति रही।
जुलूस और भंडारों का आयोजन देर रात तक चलता रहा। गृह और पुलिस विभाग के अधिकारी राजधानी भोपाल से स्थिति पर लगातार नजर रखे रहे और मैदानी अमला भी पूरी तरह सजग और सतर्क रहकर तैनात रहा। इस बीच सभी समुदायों के लोगों ने भी समझदारी का परिचय देते हुए शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार मनाया।
गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ राजेश राजौरा ने बताया कि मध्यप्रदेश में हनुमान जयंती के 279 बड़े जुलूस और समस्त भंडारे उत्साह और श्रद्धा के साथ शांतिपूर्ण ढंग से शनिवार की मध्य रात्रि तक सम्पन्न हुए। राज्य प्रशासन सभी 52 जिलों के प्रशासन से सतत संपर्क में रहा और कर्फ़्यूग्रस्त खरगोन समेत सभी जिलों में शांति रही।
यूनीवार्ता को विभिन्न जिलों से मिली सूचनाओं के अनुसार हनुमान जयंती का पर्व शनिवार को देर रात तक मनाया गया। संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहा। रमजान का माह भी इन दिनों चल रहा है।
|