चंडीगढ़, (चन्द्र शेखर धरणी)- हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के जनता दरबार शनिवार अम्बाला छावनी के पीडब्ल्यूडी रैस्ट हाऊस में राज्यभर से आए साढ़े चार हजार से अधिक लोगों की समस्याओं को सुना और कार्रवाई के दिशा-निर्देश दिए। महिला फरियादी ने रोते हुए गृह मंत्री के समक्ष गुहार लगाई तो श्री विज बोले कि ‘मेरे होते हुए रोने की जरुरत नहीं, जब तक अनिल विज बैठा है शिकायत पर कार्रवाई होगीÓ। 7 घंटे से भी अधिक चले जनता दरबार में फरियादियों की संख्या ज्यादा देखते हुए गृह मंत्री लोगों की शिकायतें सुनने के लिए स्वयं उनके बीच ही उतर गए। गृह मंत्री ने करनाल में एक मामले में लापरवाही बरतने वाले सीआईए के सब इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर करने के निर्देश दिए वहीं अलग-अलग मामलों में एसआईटी गठित कर जांच के निर्देश दिए। वहीं, जनता दरबार के दौरान सबसे पहले दिव्यांग प्रार्थियों की शिकायतों को सबसे पहले सुनने का काम किया गया। गृह मंत्री अनिल विज ने यह भी कहा कि यहां पर कोई भी व्यक्ति किसी भी जिले से अपनी शिकायत लेकर आ सकता है, हम लोगों की समस्याओं को सुनते हैं और उसका निदान भी कर रहे हैं।
गृहमंत्री के जनता दरबार के दौरान पलवल जिले से कई लोग अलग-अलग शिकायतें लेकर पहुंचे जिस पर गृह मंत्री ने डीजीपी हरियाणा को एक विशेष टीम गठित कर पलवल जिले का निरीक्षण करने के निर्देश दिए ताकि पता लगाया जा सके कि इस जिले से इतनी शिकायतें क्यों पहुंची है। इसी प्रकार, जनता दरबार में करनाल से आई एक महिला ने अपनी शिकायत देते हुए बताया कि वे 7 मई को एक शिकायत लेकर जनता दरबार में पहुंची थी। उसने आरोप लगाया कि जांच अधिकारी ने जनता दरबार में शिकायत देने पर उसे धमकाने का काम किया है और मामले से सम्बन्धित कोई कार्रवाई भी नहीं की है। इस मामले में गृहमंत्री ने एसपी करनाल को फोन करके सीआईए टू में तैनात सब इंस्पैक्टर को लाईन हाजिर करने के निर्देश दिए। उन्होने अधिकारियों को निर्देश देते हुए यह भी कहा कि जनता दरबार में आई शिकायतों के समाधान में जो अधिकारी या कर्मचारी इस प्रकार की कौताही एवं लापरवाही बरतेगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल मे लाई जाएगी। हिसार से आई एक महिला ने धोखाधड़ी के मामले में पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने की शिकायत रखी। इस मामले मे गृहमंत्री ने स्टेट क्राइम को जांच करने के निर्देश देते हुए यह भी कहा कि इस मामले में किस कारण जांच में देरी हुई है और जिसने भी यह लापरवाही बरती है उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाए।
|