पंचकूला, (धरणी)- सैक्टर 10, केनरा बैंक खुदरा आस्ति केंद्र द्वारा मेगा रिटेल कैंप का आयोजन किया गया। इस आयोजन में केनरा बैंक अंचल कार्यालय के प्रमुख महाप्रबंधक अभय कुमार जी मुख्य अतिथि रहे। इस मौके पर महाप्रबंधक अभय कुमार ने उपस्थित ग्राहकों का स्वागत किया और होम लोन, वाहन ऋण एवं अन्य खुदरा ऋण वितरित किए। इस मौके पर संदीप चौधरी सहायक महाप्रबंधक, क्षेत्रीय प्रमुख, क्षेत्रीय कार्यालय पंचकूला एवं जोगिंदर कुमार, मंडल प्रबंधक, क्षेत्रीय कार्यालय पंचकूला और अमरचंद, मंडल प्रबंधक, केनरा बैंक, खुदरा आस्ति केंद्र, पंचकूला आयोजन में शामिल हुए। इस दौरान विभिन्न वाहन डीलर्स एवं बिल्डर्स ने अपने उत्पादों का प्रदर्शन भी किया।
|