Wednesday, June 7, 2023
ई पेपर
Wednesday, June 7, 2023
Home » यूक्रेन को डेनमार्क, नीदरलैंड देंगे लेपर्ड 2 टैंक

यूक्रेन को डेनमार्क, नीदरलैंड देंगे लेपर्ड 2 टैंक

कोपेनहेगन (उत्तम हिन्दू न्यूज): डेनमार्क और नीदरलैंड के रक्षा मंत्रियों ने यूक्रेन को चौदह लेपर्ड 2ए4 मुख्य युद्धक टैंक दान करने की घोषणा की है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों मंत्रियों द्वारा जारी एक संयुक्त बयान में कहा गया है कि दोनों देश 16.5 करोड़ यूरो (करीब 18.1 करोड़ डॉलर) की अनुमानित लागत से ये टैंक खरीदकर, उसे रिफर्बिश कराकर यूक्रेन को सौंपेंगे।

डेनमार्क के कार्यवाहक रक्षा मंत्री ट्रॉल्स लुंड पॉल्सेन ने बयान में कहा, इस तरह, हम संयुक्त रूप से ‘लेपर्ड 2 गठबंधन’ का हिस्सा बन जाएंगे, जिसे कई सहयोगियों का समर्थन प्राप्त है।

घोषणापत्र में एक अंतरराष्ट्रीय टैंक गठबंधन का जिक्र है जिसमें नाटो के कई देश शामिल हैं। इसका उद्देश्य अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस द्वारा दिए गए लेपर्ड 2 तथा अन्य आधुनिक टैंक यूक्रेन को उपलब्ध कराना है।

डेनमार्क की विदेश नीति परिषद ने पहले ही सरकार को नीदरलैंड के साथ सहयोग के लिए अपनी मंजूरी दे दी है। कार्यवाहक रक्षा मंत्री अब यूक्रेन रक्षा संपर्क समूह (यूडीसीजी) में शामिल अन्य 50 देशों को इच्छित दान के बारे में सूचित करेंगे। यूडीसीजी की बैठक शुक्रवार को जर्मनी के रैमस्टीन एयरबेस में होने वाली है।

मंत्रालय ने बताया कि इससे पहले फरवरी 2023 में डेनमार्क की सरकार ने जर्मनी और नीदरलैंड के साथ कम से कम 100 लेपर्ड 1ए5 टैंक दान करने के लिए साझेदारी की थी। उनमें से पहले कुछ टैंकों के यूक्रेनी सेना के प्रशिक्षण के लिए आने वाले सप्ताहों में तौयार हो जाने की उम्मीद है।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd