Wednesday, May 31, 2023
ई पेपर
Wednesday, May 31, 2023
Home » हरियाणा, एसएसीबी ने पहना सब जूनियर राष्ट्रीय मुक्केबाजी का ताज

हरियाणा, एसएसीबी ने पहना सब जूनियर राष्ट्रीय मुक्केबाजी का ताज

बेल्लारी (कर्नाटक) (उत्तम हिन्दू न्यूज): सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड (एसएससीबी) और हरियाणा के मुक्केबाजों ने कर्नाटक के बेल्लारी स्थित इंस्पायर इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स (आईएसएस) में आयोजित 2022 सब-जूनियर गर्ल्स एंड बॉयज नेशनल बाक्सिंग चैम्पियनशिप में क्रमश: लड़कों और लड़कियों के वर्ग के टीम चैंपियनशिप का खिताब जीतकर एक बार फिर भारतीय मुक्केबाजी में अपना दबदबा कायम किया।

राष्ट्रीय एलीट वर्ग के पुरुष चैंपियन एसएससीबी के मुक्केबाजों ने प्रतियोगिता के अंतिम दिन सनसनीखेज प्रदर्शन किया। उसके सभी नौ मुक्केबाज ने एकतरफा जीत के साथ अपनी टीम को 73 अंक दिलाए औऱ उसे लड़कों की टीम चैंपियनशिप ट्रॉफी हासिल करने में मदद की। इस टीम ने कुल 10 पदक जीते, जिनमें 9 स्वर्ण और एक कांस्य है।

आकाश बधवार एसएससीबी मुक्केबाजों में सबसे प्रभावशाली रहे। उन्होंने लड़कों के 40 किग्रा भार वर्ग के फाइनल में हरियाणा के विनीत कुमार को हराकर स्वर्ण पदक जीता। पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए आकाश को सर्वश्रेष्ठ बॉक्सर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

इसके अलावा मनशु (35 किग्रा), हर्ष (37 किग्रा), प्रियांशु (43 किग्रा), देवांग (55 किग्रा), जशनदीप (58 किग्रा), नकुल शर्मा (61 किग्रा), प्रशांत (64 किग्रा) और हार्दिक पंवार (+70 किग्रा) ने एसएससीबी के लिए स्वर्ण पदक हासिल किया।

हरियाणा और उत्तर प्रदेश ने लड़कों के वर्ग में क्रमशः 58 और 24 अंकों के साथ दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। हरियाणा ने जहां पांच स्वर्ण और तीन रजत पदक जीते, वहीं उत्तर प्रदेश ने तीन रजत और दो कांस्य पदक के साथ अपने अभियान का समापन किया।

लड़कों के 46 किग्रा भार वर्ग के फाइनल में छत्तीसगढ़ के गिरवान सिंह को हराने वाले हरियाणा के महेश को मोस्ट प्रॉमिसिंग बॉक्सर चुना गया, जबकि झारखंड के अनीश कुमार सिन्हा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ चैलेंजर का पुरस्कार मिला।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd