Thursday, March 28, 2024
ई पेपर
Thursday, March 28, 2024
Home » अकासा एयर सेवा शुरू करने को तैयार

अकासा एयर सेवा शुरू करने को तैयार

नयी दिल्ली (उत्तम हिन्दू न्यूज): अरबपति निवेशक राकेश झुनझुनवाला की अकाशा एयर ने सोमवार को अपने पहले विमान के चित्र का अनावरण करते हुए संकेत दिया है कि कंपनी जल्द ही भारतीय विमानन सेवा क्षेत्र में अपना परिचालन शुरू करने जा रही है। यह बोइंग 737 श्रेणी का विमान है।

कंपनी ने एक तस्वीर के साथ ट्विटर पर लिखा,’अब सब्र नहीं रख सकते, हमारे क्यूपी-पाई का स्वागत कीजिए।’

अकासा एयरलाइन इस वर्ष के जुलाई में अपनी पहली वाणिज्यिक उड़ान शुरू करने की योजना बना रही है। इससे पहले कहा गया था कि एयरलाइन का कोड ‘क्यूपी’ होगा।

एसएनवी एविएशन के ब्रांड अकासा एयर ने नवंबर 2021 में करीब 9 अरब डॉलर में 72 बोइंग 737 मैक्स हवाईजहाजों की खरीद का ऑर्डर दिया था। वह एयरलाइन ने 737 मैक्स के दो मॉडलों- 737-8 और उच्च क्षमता वाले 737-8-200 विमान खरीदने वाली है।

विमानन क्षेत्र में अकासा एयर के आ जाने से घरेलू बाजार में प्रतिस्पर्धा बढ़ सकती है और उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिल सकता है।

वर्ष 2019 में परिचालन बंद करने वाली जेट एयरवेज इस वर्ष के सितंबर तक दोबारा उड़ानें शुरू करने के लिए तैयारी कर ली है। कंपनी ने विमानन नियामक महानिदेशालय (डीजीसीए) से उड़ान परमिट का नवीनीकरण करा लिया है।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd