Tuesday, April 16, 2024
ई पेपर
Tuesday, April 16, 2024
Home » कालका-सोलन-शिमला बस वैल्फेयर एसोसिएशन का हुआ गठन

कालका-सोलन-शिमला बस वैल्फेयर एसोसिएशन का हुआ गठन

कालका (उत्तम हिन्दू न्यूज) : कालका से सोलन-शिमला सहित विभिन्न रूटों पर निजी बसें चलाने वाले बस मालिकों, चालक तथा परिचालकों द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में निजी बस ऑपरेटरों को होने वाली विभिन्न समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से कालका-सोलन-शिमला बस वैल्फेयर एसोसिएशन का गठन करके योगराज पिंकी को प्रधान चुना गया।

नवनियुक्त प्रधान योगराज पिंकी ने बताया कि उन्हें कई बार इन प्राइवेट बस चालकों, परिचालकों व बस ऑपरेटरों द्वारा शिकायत मिली थी की इनकी सवारियों को कुछ लोगों द्वारा जबरन अपनी गाडिय़ों में बिठाया जाता है और उनसे मनमाना किराया वसूला जाता है। वहीं जब उक्त बस चालक या कंडक्टर इसका विरोध करते हैं तो उनसे मारपीट की जाती है। उन्होंने बताया कि इसी के मद्देनजर यहां से करीब जो 32 के लगभग बसें चलती है उन सभी के चालक, ऑपरेटर व ड्राइवरों ने सर्वसम्मति से वैल्फेयर एसोसिएशन का गठन किया गया है। जल्द ही सोसायटी की कार्यकारिणी का भी गठन कर दिया जाएगा। इस अवसर पर कुलविन्द्र सिंह शंटी, पवन शर्मा, सोमनाथ, गिन्नी, पुष्पिंद्र अत्री, नीरज कुमार, अमित, जिन्दर, बिन्दु, निखिल, रवि तथा टोनी माजरा आदि उपस्थित थे।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd