Sunday, December 3, 2023
ई पेपर
Sunday, December 3, 2023
Home » स्कूल की प्रार्थना सभा के बाद बेहोश हुआ 11वीं का विद्यार्थी, डॉक्टर ने मृत घोषित किया

स्कूल की प्रार्थना सभा के बाद बेहोश हुआ 11वीं का विद्यार्थी, डॉक्टर ने मृत घोषित किया

जालंधर/उत्तम हिन्दू न्यूज :अलावलपुर के एक निजी स्कूल में प्रार्थना सभा के बाद 11वीं का स्टूडेंट् क्लास में जाते समय जमीन पर गिर गया जिसके बाद अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जांच में सामने आया की स्टूडेंट की मौत साइलेंट अटैक के कारण हुई है। 15 साल के गुरप्रीत निवासी मोहल्ला न्यू मॉडल टाऊन, अलावलपुर में रहता था। डॉक्टरों का कहना है कि अगर उसे थोड़ी भी होश होती तो उसकी ख़राब सेहत का पता लगाया था। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। इस तरह मामलों में पोस्टमार्टम से ही मौत का कारण सामने आता हैं। ऐसे अचानक मौत के कई कारण होते हैं। इसके अलावा जन्म से शरीर में कोई दिक्कत भी मौत की वजह बन हो सकती हैं।
गुरप्रीत घर का इकलौता चिराग था। आज ही के दिन पिछले वर्ष गुरप्रीत के पिता जसविंदर पाल की आदमपुर में बस में सवार होते समय हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। इसके बाद मां गुरमीत कौर घरों में कामकाज कर गुरप्रीत और बेटी को पढ़ाई करा रही थी। गुरप्रीत की छोटी बहन सरकारी स्कूल में 10वीं की छात्रा है। स्टूडेंट की मौत की सूचना मिलने पर अलावलपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd