Wednesday, December 6, 2023
ई पेपर
Wednesday, December 6, 2023
Home » कार से आईं 2 महिलाएं और चुरा ले गईं घर के बाहर रखे गमले, कैमरे में कारनामा कैद- देखें VIDEO

कार से आईं 2 महिलाएं और चुरा ले गईं घर के बाहर रखे गमले, कैमरे में कारनामा कैद- देखें VIDEO

मोहाली (उत्तम हिन्दू न्यूज): लूटपाट और चोरी के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं। कई बार चोरी के ऐसे मामले भी सामने आते हैं तो सुर्खियों में रहते हैं। इसी कड़ी में पंजाब में एक ऐसी ही हैरान करने वाली वीडियो सामने आई है। यहां दो महिलाएं चोरी करने के लिए कार में आती हैंं। इससे भी हैरान करने वाली बात ये है कि महिलाएं सोने-चांदी के गहने या नकदी नहीं बल्कि घर की दीवार पर रखे गमले चोरी करके ले जाती हैं।

 stole the pots kept outside the house: ये हैरान करने वाली वीडियो पंजाब के मोहाली शहर के सेक्टर 78 की है। महिलाओं की ओर से चोरी करने की वीडियो घर में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई, जो अब काफी वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दो महिलाएं कार में से उतरती हैं और फिर इधर-उधर देखने के बाद घर की दीवार पर रखे फूल के गमले चुरा लेती हैं और फिर कार में बैठकर फरार हो जाती हैं।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd