Wednesday, June 7, 2023
ई पेपर
Wednesday, June 7, 2023
Home » 23 साल चली मोहब्बत का अंजाम, 95 साल के ब्वॉयफ्रेंड ने 84 साल की गर्लफ्रेंड से की शादी

23 साल चली मोहब्बत का अंजाम, 95 साल के ब्वॉयफ्रेंड ने 84 साल की गर्लफ्रेंड से की शादी

लंदन (उत्तम हिन्दू न्यूज): इश्क की कोई उम्र नहीं होती और किसी को लगता है कि इश्क उम्र का मोहताज है वो इस घटनाक्रम को अवश्य पढ़ ले। घटनाक्रम यह है कि ब्रिटेन में 95 साल के बुजुर्ग ने 84 साल की गर्लफ्रेंड से शादी की है। गर्लफ्रेंड का नाम वैलेरी विलियम्स और बुजुर्ग का नाम जूलियन मोयल है। दोनों की पहली मुलाकात 23 साल पहले हुई थी और लेकिन प्रपोज न होने के चक्कर में बात शादी तक नहीं पहुंची। इस साल फरवरी में प्रपोज हुआ तो बाद शादी तक पहुंची। यूके के कार्डिफ में दोनों ने 19 मई को शादी कर ली। शादी पर भावुक वैलेरी ने कहा, मुझे विश्वास नहीं हो रहा है, ये अदभुत है और नए साल की तरह है।कपल ने कहा कि, वे बस एक साथ रहना चाहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वे इस साल के अंत में जूलियन की मातृभूमि, ऑस्ट्रेलिया में अपना हनीमून मनाएंगे। शादी के बाद अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए दोनों ने कहा कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि उम्र के इस पड़ाव में आकर उन्हें एक दूसरे का साथ मिलेगा। 

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd