सुलतानपुर लोधी/सतपाल काला,दीपक शर्मा : थाना सुल्तानपुर लोधी पुलिस ने बीते दिन चोरी के मोटरसाइकिल समेत पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर चोरी के 3 और मोटरसाइकिल बरामद किए है। पुलिस आरोपी से और पूछताछ कर रही है।
एसएचओ लखविंदर सिंह ने बताया कि बीते दिन एसआई बलवीर सिंह पुलिस टीम के साथ तलवंडी पुल सुल्तानपुर लोधी पर मौजूद थे। तभी मुखबिर खास ने सूचना दी थी कि सुभाष उर्फ पासू निवासी मन्नुमाशी फिरोजपुर मोटरसाइकिल चोरी करने का आदी है। आज भी वह चोरी के सप्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार होकर गुरुद्वारा श्री बेर साहिब वाली साइड से आ रहा है। पुलिस ने सूचना के आधार पर तुरंत उक्त जगह पर नाकाबंदी कर आरोपी को चोरी के मोटरसाइकिल समेत गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर उसका पुलिस रिमांड हासिल किया। पुलिस रिमांड दौरान उसने माना कि उसके पास चोरी के तीन और मोटरसाइकिल है जोकि उसने छिपा रखे है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही चोरी के 3 और मोटरसाइकिल बरामद कर लिए है।
|