नई दिल्ली(उत्तम हिन्दू न्यूज)- गुरुग्राम में ठगी का एक नया मामला सामने आया है। जहां 400 रुपये का मुनाफा देकर ठग ने युवक से 40 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम दक्षिण पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, सोहना निवासी विपिन यादव ने पुलिस को बताया कि जुलाई के पहले सप्ताह में उनके इंस्टाग्राम पर क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने के लिए लिंक आया था। वह लिंक पर गए तो उस लिंक ने उन्हें टेलीग्राम में एक ग्रुप में जोड़ दिया। उस ग्रुप में पांच लोग थे। वह सभी क्रिप्टो में निवेश को लेकर ही बात कर रहे थे। इस पर उन्होंने ग्रुप में दिए लिंक पर एक हजार रुपये निवेश कर दिए। इसके बाद उन्हें वापस 1400 रुपये मिल गए। इसके बाद ठग ने उन्हें मोटी रकम निवेश करने के लिए कहा और आश्वासन दिया कि उन्हें जल्दी ही मोटा मुनाफा होगा। इसके बाद उन्होंने अपने दो बैंक खाते से 12 बार में 40 लाख 18 हजार रुपये निवेश कर दिए। जब उसने निवेश की गई राशि पर मुनाफ मांगा तो उन्होंने बात करना बंद कर दिया। जिसके बाद उसे पता चला कि उसके साथ ठगी हो गई है।
|