Tuesday, November 28, 2023
ई पेपर
Tuesday, November 28, 2023
Home » 40वां सुरजीत हॉकी टूर्नामैंट : सीएम मान ने किया पोस्टर रिलीज़

40वां सुरजीत हॉकी टूर्नामैंट : सीएम मान ने किया पोस्टर रिलीज़

-25 अक्तूबर से 3 नवंबर तक होगा हाकी का महाकुंभ-18 टीमें लेंगी भाग
-10 साल बाद खिताब के लिए मुक़ाबले में होगी पाकिस्तानी टीमें
फाइनल में गायक बब्बू मान करेंगे दर्शकों का मनोरंजन
जालंधर/हेमंत कुमार मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज जालंधर में देश के प्रतिष्ठित 40वें इंडियन ऑयल सुरजीत हॉकी टूर्नामेंट का पोस्टर जारी किया है। इस मौके पर स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह, सांसद सुशील कुमार रिंकू भी उपस्थित थे।
डिप्टी कमिश्नर, जालंधर विशेष सारंगल, आईएएस, जो सुरजीत हॉकी सोसाइटी के अध्यक्ष भी हैं, के अनुसार 25 अक्तूबर से स्थानीय सुरजीत हॉकी स्टेडियम, बल्टर्न पार्क में आयोजित होने वाले 40वें इंडियन ऑयल सुरजीत हॉकी टूर्नामेंट की तैयारी के संबंध मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पोस्टर जारी किया है । इस अवसर पर सोसायटी के अध्यक्ष विशेष सारंगल, (डिप्टी कमिश्नर, जालंधर), सोसाइटी के पैटर्न (पुलिस कमिश्नर) कुलदीप चाहल, इकबाल सिंह संधू, (सीईओ), रणबीर सिंह टुट (मानद सचिव), सुरिंदर सिंह भापा (महासचिव) ने संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री पंजाब को 3 नवंबर को टूर्नामेंट के फाइनल में मुख्यातिथि के रूप में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया।
इस वर्ष टूर्नामेंट में 18 टीमें भाग लेंगी, जिनमें पाकिस्तान की 2 टीमों के इलावा, रेलवे, इंडियन ऑयल, एफसीआई दिल्ली, पंजाब और सिंध बैंक, भारतीय वायु सेना, भारतीय नौसेना, सीएजी दिल्ली, पंजाब पुलिस, रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला, पी एनबी शामिल हैं। दिल्ली आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं।
पाकिस्तान की 2 टीम 10 बाद ख़िताब के लिए मुक़ाबले में होंगी।
सेमीफाइनल और फाइनल मैचों का राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय चैनलों पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। इसके इलावा लोकप्रिय गायक बब्बू मान दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार 5.51 लाख रुपये जबकि उपविजेता को 2.50 लाख रुपए मिलेंगे। इस मौके पर जालंधर के पुलिस कमिश्नर कुलदीप चाहल मौजूद रहे।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd