हनोई (उत्तम हिन्दू न्यूज) : वियतनाम के उत्तरी प्रांत लैंग सोन में मंगलवार तड़के एक बस के कंटेनर ट्रक से टकरा जाने से पांच लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए। वियतनाम समाचार एजेंसी (वीएनए) ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। रिपोर्ट के मुताबिक दुर्घटना हुउ लुंग जिले में रुंग कैम ढलान पर स्थानीय समयानुसार लगभग 02:10 बजे हुई, जब 16 सीटों वाली बस बाईं लेन पर विपरीत दिशा में जा रहे एक कंटेनर ट्रक से टकरा गई। बस में 15 यात्री सवार थे।
हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। वियतनाम के सामान्य सांख्यिकी कार्यालय के अनुसार 2023 के पहले 10 महीनों में देश में 9,829 यातायात दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें 5,496 लोग मारे गए और 6,973 अन्य घायल हुए।
|