Thursday, September 21, 2023
ई पेपर
Thursday, September 21, 2023
Home » शहीद इंदु कुमार गुप्ता का 58वां बलिदान दिवस मनाया

शहीद इंदु कुमार गुप्ता का 58वां बलिदान दिवस मनाया

पट्टी/जंग सिंह भुल्लर : 1965 के भारत-पाक युद्ध में 40 मीडियम रेजिमेंट आर्टिलरी डिवीजन के शहीद सेकेंड लेफ्टिनेंट इंदु कुमार गुप्ता की 58वीं पुण्य तिथि। शहीद इंदु कुमार गुप्ता मेमोरियल क्लब पट्टी के अध्यक्ष अश्वनी कुमार काला मेहता ने शहीद इंदु कुमार गुप्ता के स्मारक का लोकार्पण किया। यह स्थानीय आश्रम पट्टी और शहीद तजिंदर सिंह के स्मारक पर मनाया गया। इससे पहले लालजीत सिंह भुल्लर कैबिनेट मंत्री पंजाब द्वारा चौक स्थित घंटाघर पर शहीद इंदु कुमार गुप्ता की नई प्रतिमा स्थापित की गई थी। बाद में इस मौके पर 40 मीडियम रेजिमेंट आर्टिलरी बीकानेर यू लक्ष्माराव सूबेदार, बलबन और नायक राजा के ने शहीद को श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम की अध्यक्षता तरसेम लाल राजू भल्ला ने की। समारोह में कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। चेयरमैन दिलबाग सिंह संधू, वरिंदरजीत सिंह हीरा भुल्लर, चेयरमैन राजिंदर उस्मा और शहर की विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए। इस अवसर पर शहीद इंदु कुमार गुप्ता तजिंदर सिंह के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने शहीद को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि देश की खातिर शहीद होना देश की पूंजी है. शहीदा को कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस अवसर पर तरसेम लाल राजू भल्ला और अश्वनी कुमार मेहता ने गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित किया। इस मौके पर प्रिंसिपल जसबीर कौर, भूपिंदर सिंह मिंटू माही, चेयरमैन राजिंदर सिंह उस्मा, प्रिंसिपल राजिंदर कुमार मारवाह और समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने शहीद की प्रतिमा पर पुष्प मालाएं चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर अनिल कुमार चोपड़ा कर्जा साधक अधिकारी, बल्लू मेहता उपाध्यक्ष, भूपिंदर सिंह मिंटू माही, वरिंदरजीत सिंह हीरा भुल्लर, अध्यक्ष दिलबाग सिंह निजी सचिव, संजीव कुमार बधवार अध्यक्ष, संजीव कुमार शीशा, गुरवेल सिंह लुहारिया, जगदीप पेंटर, हरप्रीत सिंह पुलिस प्रमुख, जसपाल सिंह डीएसपी पट्टी आदि सहित बड़ी संख्या में शहरवासी मौजूद थे।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd