सिवानी मंडी, (मनोहर लाल असीजा)- स्थानीय राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा विद्यार्थियों को टूल किट वितरित किए गए। यह जानकारी देते हुए स्कूल के प्राचार्य सुशील कुमार मित्तल ने बताया कि स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के प्रधान महेंद्र कुमार ने कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों की प्रतिभा में निखार लाने के लिए हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों को टूल किट प्रदान की गई। विद्यार्थियों को टूल किट के उपयोग व रखरखाव के बारे में भी बताया गया। उन्होंने बताया कि 75 विद्यार्थियों को टूल किट प्रदान किए गए हैं। टूल किट में एक ऑटोमोबाइल तथा दूसरी हेल्थ केयर यूनिट है।
|