Friday, March 29, 2024
ई पेपर
Friday, March 29, 2024
Home » 9 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू, पूर्व अध्यक्ष ने किया शुभारंभ

9 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू, पूर्व अध्यक्ष ने किया शुभारंभ

रिकांगपिओ (उत्तम हिन्दू न्यूज): यंग स्पोर्ट्स क्लब रुशकलंग ब्रदर्स मेमोरियल द्वारा आयोजित नौ दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ मंगलवार को अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश नेगी ने किया। इस अवसर पर मेंबर छेरिंग नेगी, चंद्र लाल नेगी, तंजीन डंदुप नेगी, बतौर विशेष अतिथि उपस्थित रहे। क्लब के प्रधान महेंद्र माथस ने मुख्य अतिथि व उनके साथ आए गणमान्य को किन्नौरी टोपी व खतक पहनाकर स्वागत किया गया।

नेगी ने कहा कि आज के तनावपूर्ण जीवन में इस तरह के खेलों के आयोजन से जहां व्यक्ति तनाव से मुक्त रहेगा। वही शारीरिक व मानसिक रूप से स्वास्थ्य भी रहेगा। क्लब के प्रधान महेंद्र माथस ने कहा कि पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता टीम को 1,11,111 रुपए नकद सहित चांदी की ट्रॉफी, और उपविजेता को 55,555 रुपये नकद व टॉफी दी जाएगी।

इसी तरह महिला क्रिकेट के विजेता टीम को 10,000 नकद व चांदी की ट्रॉफी, उपविजेता को पांच हजार व टॉफी दी जाएगी। लोकनृत्य प्रतियोगिता में विजेता सांस्कृतिक दल को 30,000 नकद व ट्रॉफी, उपविजेता को 15000 नकद व ट्रॉफीदी जाएगी।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd