लुधियाना/विशाल ढल्ल सुनसान आबादी के एक प्लाट में बैठकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे गिरोह के 9 बदमाशों को थाना पीएयू पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनसे पुलिस ने सात मोटरसाइकिल, एक एक्टिवा, छह मोबाइल फोन तथा दो दातर बरामद किए। इनके तीन साथियों की पुलिस को तलाश है। इनके खिलाफ केस दर्ज करके सोमवार उन्हें अदालत में पेश किया गया, जहां से दो दिन का रिमांड हासिल करने के बाद कड़ी पूछताछ की जा रही है। इंस्पेक्टर गुरप्रीत सिंह ने कहा कि ये गिरोह अब तक 50 से ज्यादा वारदात कर चुका है। पुलिस कमिश्नर कौस्तुभ शर्मा ने बताया कि आरोपितों उनकी पहचान अमृतसर के थाना सदर स्थित गांव माली राम चित रोड निवासी गौरव, निखिल चाहल, रोहित उर्फ सेम, अमृतसर के छेहरटा स्थित कलोनी खंड वाली निवासी सुमित शर्मा, अमृतसर के मोहल्ला घणपुर काला चौकी धक्का कालोनी निवासी प्रिंस शर्मा, अमृतसर के राम तीर्थ रोड मोछे वाली गली निवासी डेविड उर्फ शूटर, चूहड़पुर रोड स्थित लादियां के बलराज एंक्लेव निवासी पारस उर्फ अनिकेत, हैबोवाल कलां के राजन एस्टेट निवासी अनिल कुमार उर्फ अरुण उर्फ नेपाली तथा जस्सियां रोड के ज्ञान नगर निवासी नीरज गाबा उर्फ हनी के रूप में हुई। इसके अलावा अमृतसर निवासी गगनप्रीत सिंह उर्फ धोनी, हैबोवाल कलां के राजन एस्टेट निवासी यूवी तथा हैबोवाल की मल्होत्रा कालोनी निवासी अक्षित उर्फ चीकू की पुलिस को तलाश है। पुलिस को रविवार दोपहर बाद गुप्त सूचना मिली थी कि ये गिरोह लूटपाट करता है। बदमाश मोटरसाइकिलों पर सवार होकर लोगों के गले से चैन, हाथ में पकड़ा लेडीज पर्स और मोबाइल फोन झपट ले जाते थे। ये लोग घातक हथियारों से लैस होकर साईं मंदिर रोड के पास खाली प्लाट में बैठ कर किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहे हैं। सूचना के आधार पर वहां दबिश देकर सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया।
|