जालंधर (सौरभ खन्ना)-हंसराज महिला महाविद्यालय में 26 मई को सेशन 2019-20 के लिए 90वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जा रहा है। बतौर मुख्यातिथि एडीसीपी-1 जालंधर सुहेल मीर, आईपीएस उपस्थित रहेंगे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर डीएवी प्रबंधकत्र्री समिति के वाइस प्रेजीडेंट तथा लोकल कमेटी के चेयरमैन जस्टिस (रिटा.) एनके सूद उपस्थित रहेंगे। दीक्षांत समारोह के बारे मे विस्तृत जानकारी देते हुए प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने बताया कि 60 छात्राओं को रोल ऑफ ऑनर दिया जाएगा तथा 707 छात्राओं को विभिन्न पोस्ट ग्रैजुएट तथा ग्रैजुएट स्ट्रीम्स की डिग्रियां प्रदान की जाएंगी। इसके लिए 25 मई को समारोह की रिहर्सल रखी गई है, जिसमें भाग लेना आवश्यक है। अधिक जानकारी के लिए कॉलेज प्रबंधन से संपर्क किया जा सकता है।
|