लाडवा/शिव लाल चालिया – हरियाणा सरकार द्वारा पीर धान की खरीद बंद कर दी गई है। इस दौरान अनाज मंडी लाडवा में स्थित मार्केट कमेटी के सचिव सनत कुमार सैनी से जब धान खरीद की प्रक्रिया बारे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि धान की खरीद सरकार द्वारा 15 नवम्बर से बंद कर दी गई है, खरीद प्रक्रिया के दौरान पीआर यानि परमल धान की खरीद 13 लाख, 48000 क्विंटल हुई है।
वहीं बारीक धान की खरीद 2 लाख 64 हजार 912 किवंटल बासमती धान जिसमें 1509 डी बी और 1121 किस्म की बारीक धान की खरीद की गई है। संत कुमार सैनी सचिव मार्कीट कमेटी लाडवा ने जानकारी देते हुए बताया कि 99 प्रतिशत धान का उठान कार्य मुकम्मल हो चुका है।
सैनी ने कहा कि इस बार पीआर धान गत वर्ष की अपेक्षा तकरीबन एक लाख क्विंटल कम आई है, जबकि बारीक थान की आवक में 23 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है। वहीं मंडी सचिव ने यह भी बताया कि बारीक धान की खरीद के लिए हैफड खरीद एजैंसी व्यवसायी रेट पर खरीद के लिए मैदान में आई है। आज 300 बोरी डीबी धान बासमती की खरीद हुई है।
|