पटियाला (उत्तम हिन्दू न्यूज): पटियाला में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की पटियाला मेन शाखा में उस समय हड़कंप मच गया जब करीब 10 साल का एक बच्चा 35 लाख रुपए लेकर फरार हो गया। दरअसल, जो बैग लेकर बच्चा फरार हुआ वह पैसे ATM में डालने के लिए रखे थे। बैग गायब होते ही बैंक में हड़कंप मच गया। जब सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई तब सामने आया कि एक बच्चा पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो गया है। तुरंत इस संबंध में पुलिस को सूचित किया गया।
सूचना पाकर SP सिटी वजीर सिंह पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जांच के बाद एसपी ने बताया कि सुबह साढ़े 11 बजे के करीब एक नाबालिग बालक बैंक में आया था और यहां से 35 लाख रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गया। इससे पहले उसने 15-20 मिनट तक बैंक में रेकी की। जैसे ही मौका मिला, बैग लेकर फुर्र हो गया। SBI में जिस तरह से वारदात की गई है, वह एक सोची समझी साजिश थी। बच्चा भी किसी कुख्यात चोर गिरोह का सदस्य लग रहा है।
बच्चे को पकड़ने के लिए पुलिस ने शहर में नाकाबंदी की है। बताया गया कि बच्चा बैंक में अकेला नहीं था, बल्कि उसके साथ 25 साल का एक दूसरा युवक भी दिखाई दे रहा है। एसपी ने बताया कि पुलिस की कई टीमें जांच में लगी हैं। फिलहाल रुपए लेकर भागे बालक का पता नहीं लगा है। पुलिस तलाश में जुटी हुई है।
|