जगराओं/कमलदीप बंसल : गोपाष्टमी के पवित्र दिन जगराओं में 20 नवंबर दिन सोमवार को सांय 7:00 बजे से हरि इच्छा तक श्री कृष्ण गौशाला डिस्पोजल रोड जगराओं में भव्य समागम का आयोजन किया जा रहा है । समागम संबंधी जानकारी देते हुए वर्किंग कमेटी श्री कृष्ण गौशाला के प्रमुख अधिकारी नवीन गोयल, धीरज वर्मा और सोनू मल्होत्रा ने बताया कि गोपाष्टमी के पवित्र दिन गौ माता का गुणगान श्री बांके बिहारी क्लब जगराओं तथा बबीता बंसल द्वारा किया जाएगा। उन्होंने सभी गौ भक्तों से निवेदन करते हुए कहा कि कृपया सभी भक्त गोपाष्टमी के पवित्र दिन घर से पांच दिए देसी घी के लेकर आए ताकि गौ माता की भव्य आरती की जाए । गोपाष्टमी की महत्वता बताते हुए उन्होंने कहा कि इस दिन ही भगवान श्री कृष्ण जी ने गाय चराना शुरू किया था तथा इसी दिन भगवान श्री कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत अपनी उँगली से नीचे उतारा था , इसी दिन उनकी माता द्वारा छप्पन भोग लगाया गया था इसलिए गौमाता की सेवा करने वाले व्यक्ति पर कान्हा की कृपा भी बरसती है। हिंदू मान्यता के अनुसार गोपाष्टमी पर्व पर गाय के साथ उसके बछड़े की भी विधि-विधान से पूजा करनी चाहिए। महोत्सव के पश्चात भक्तों के लिए अमृत रूपी भंडारे का विशेष आयोजन किया गया है। गौ भक्त नवीन गोयल ने इस मौके महत्वपूर्ण जानकारी सांझी करते हुए बताया कि इस समागम में गौ माता के लिए दिए गए दान में से किसी भी पैसे का उपयोग नहीं किया जाएगा बल्कि समागम का सारा खर्चा वर्किंग कमेटी श्री कृष्ण गौशाला द्वारा किया जाएगा।
|