बरनाला/राम शरण दास गोयल/लक्ष्य गोयल/राजीव हैप्पी : आर्य समाज के प्रवर्तक तथा महान समाज सुधारक महर्षि दयानन्द सरस्वती के निर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में परोकारिणी सभा द्वारा ऋषि उद्यान अजमेर में आयोजित किए जाने वाले ऋषि मेले में भाग लेने के लिए बरनाला से ऋषि के दीवानों का एक दल 17 नवंबर को रेल मार्ग द्वारा अजमेर हेतु रवाना होगा। यह जानकारी जिला आर्य सभा के पूर्वाध्यक्ष सतीश सिंधवानी ने प्रैस को देते हुए बताया कि इस तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय ऋषि मेला में भाग लेने के बाद अजमेर व आस पास स्थित महर्षि दयानन्द सरस्वती से संबंधित ऐतिहासिक स्मराकों की यात्रा भी की जाएंगी। इस दल का नेतृत्व जिला आर्य सभा के पूर्वाध्यक्ष सतीश सिंधवानी करेगे जिस में सर्वश्री राम चंद्र आर्य,राम दास आर्य,विजय आर्य व श्री चन्द वर्मा शामिल है। यह दल 21 नवंबर को बरनाला वापिस लौट कर आएंगा।
|