Tuesday, November 28, 2023
ई पेपर
Tuesday, November 28, 2023
Home » देहरादून जिले में डेंगू की रोकथाम के लिए अगले 4 दिन चलेगा महाअभियान

देहरादून जिले में डेंगू की रोकथाम के लिए अगले 4 दिन चलेगा महाअभियान

देहरादून (उत्तम हिन्दू न्यूज): राज्य सचिवालय में सोमवार को सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर राजेश कुमार ने डेंगू नियंत्रण समीक्षा बैठक की। अन्य जनपदों के मुकाबले देहरादून जनपद में डेंगू के ज्यादा मामले देखने में सामने आ रहे हैं। सचिव स्वास्थ्य ने इसको लेकर जिलाधिकारी सोनिका से पूरा फीडबैक लिया। डेंगू के हॉट स्पाट बन रहे इलाको को लेकर भी बैठक में बात हुई। समीक्षा बैठक में तय किया गया कि सभी विभागों के सामूहिक प्रयासों से अगले चार दिन देहरादून जनपद में डेंगू को लेकर महाअभियान चलाया जाएगा।

जनपद में चिकित्सा अधिकारी और आशाओं को घर-घर जन जागरूकता की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। चिकित्सा अधिकारी, आशा कार्यकर्ता और अन्य विभागों की टीम घर-घर जागकर लोगों को डेंगू को लेकर जागरूक करेंगी साथ ही अगर कहीं डेंगू का लार्वा है तो उसको नष्ट करने का काम भी करेंगी। इसके साथ ही आम जनमानस को डेंगू को लेकर कोई जानकारी लेना चाहे तो चिकित्सा अधिकारी उसको देने का काम करेंगे।

इस वर्चुवल बैठक में जिलाधिकारी देहरादून सोनिका, स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ.विनीता शाह, निदेशक चिकित्सा शिक्षा आशुतोष सयाना, मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून डॉ.संजय जैन, निदेशक राज्य संचरण परिषद डॉ.अजय नगरकर, कार्यक्रम अधिकारी एनएचएम डॉ. पंकज सिंह सहित जनपद देहरादून के नगर स्वास्थ्य अधिकारी तथा अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

 

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd