Wednesday, December 6, 2023
ई पेपर
Wednesday, December 6, 2023
Home » McDonalds में शख्स ने छोड़ दिए दर्जनों चूहे, लोगों में मची अफरा-तफरी; देखें VIDEO

McDonalds में शख्स ने छोड़ दिए दर्जनों चूहे, लोगों में मची अफरा-तफरी; देखें VIDEO

नई दिल्ली (उत्तम हिन्दू न्यूज): इजराइल-हमास में छिड़े विनाशकारी युद्ध के बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग सन्न रह गए हैं। एक फिलिस्तीनी समर्थक ने विरोध जताने का ऐसा तरीका अपनाया, जिससे लोगों में डर का माहौल है। वायरल हुई वीडियो में एक शख्स को मैकडॉनल्ड्स के एक आउटलेट में दर्जनों चूहों को छोड़ते हुए देखा जा सकता है। शख्स की इस हरकत की वजह से कस्टमर्स डर के मारे इधर-उधर दौड़ लगाने लगे।

चौंकाने वाला यह वीडियो बर्मिंघम का है। वीडियो में शख्स सिर पर फिलिस्तीनी झंडा पहने हुए नज़र आ रहा है। इसके बाद वो कार की डिग्गी से प्लास्टिक के डिब्बे में बंद लाल, हरे, सफेद और काले रंग के दर्जनों चूहों को निकालता है, फिर मैकडॉनल्ड्स के आउटलेट में जाकर उन्हें छोड़ देता है।

देखें VIDEO-

वीडियो में शख्स ने फर्जी नंबर प्लेट भी लगायी हुई थी, जिस पर PAIISTN और Free Palestine लिखा हुआ था। इसके अलावा शख्स को कार की ओर लौटते समय बार-बार ‘ फ्री फिलिस्तीन’ चिल्लाते हुए सुना जा सकता है। गाड़ी चलाकर निकलने से पहले वह ‘इजरायल का बहिष्कार करो’ के भी नारे लगाता है।

असल में इसकी वजह है मैकडॉनल्ड्स इजराइल का वो बयान, जिसमें उसने इजराइली सैनिकों को हमास से युद्ध के बीच फ्री फूड देने का ऐलान किया था। इस विरोध को उससे जोड़कर भी देखा जा रहा है। मैकडॉनल्ड्स ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बर्मिंघम स्टार सिटी रेस्टोरेंट के अंदर कई चूहों को छोड़ा गया था। रेस्तरां को पूरी तरह से साफ कर दिया गया है।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd