बटाला/अमरजीत
पंजाब सरकार द्वारा गांवों के छप्पड़ों की सफाई करके गंदे पानी की निकासी का पक्का हल किया जाएगा ताकि लोगों को इस बड़ी समस्या से निजात मिल सके। उपरोक्त शब्द विधानसभा हलका श्री हरगोबिंदपुर के विधायक एडवोकेट अमरपाल सिंह ने गांव अठवाल में छप्पड़ का निरीक्षण करते दौरान कहे। उन्होंने बी.डी.पी.ओ. श्री हरगोबिंदपुर को निर्देश दिये कि गांव अठवाल के छप्पड़ की सफाई करवाई जाए और गंदे पानी की निकासी की समस्या का हल किया जाए।
विधायक अमरपाल सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा छप्पड़ों को थापर मॉडल द्वारा विकसित करके उनका नवीनीकरण किया जा रहा है और ऐसा होने पर जहां गंदे पानी की निकासी की समस्या का हल होगा, वहीं छप्पड़ों के पानी को सिंचाई के लिए भी प्रयोग किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि छप्पड़ों की सफाई न होने के कारण पानी गलियों में खड़ा रहता है जिसके कारण लोगों को मुश्किल होने के साथ बीमारियों का पसार भी होता है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार छप्पड़ों की सफाई और गंदे पानी की निकासी की समस्या के बारे में भली-भांति जानती है और सरकार ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए वचनबद है।
फोटो – 24बटाला03
हलका श्री हरगोबिंदपुर के गांव अठवाल में छप्पड़ का निरीक्षण करते विधायक एडवोकेट अमरपाल सिंह।
|