Friday, March 29, 2024
ई पेपर
Friday, March 29, 2024
Home » केंद्रीय फंडों का दुरूपयोग कर रही है आप सरकार: अरविंद खन्ना

केंद्रीय फंडों का दुरूपयोग कर रही है आप सरकार: अरविंद खन्ना

चंडीगढ़(उत्तम हिन्दू न्यूज ): भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अरविंद खन्ना ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली आप सरकार राज्य के हितों को दांव पर लगा रही है। आज यहां जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि सरकार ने जनकल्याणकारी योजनाओं या वादों को पूरा करने के बजाय विज्ञापन पर सरकारी बजट का एक बड़ा हिस्सा खर्च कर दिया। उन्होंने कहा कि एन.एच.एम. अधीनस्थ केंद्र द्वारा दिए गए फंड से बने हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का नाम बदलकर आम आदमी क्लीनिक कर दिया गया है और केंद्रीय पैसे से बने भवनों पर मुख्यमंत्री ने अपना फोटो लगाया है। उन्होंने कहा कि आप सरकार द्वारा सड़कों और फ्लाईओवरों के लिए उपयोग किए जाने वाले धन का भी दुरुपयोग किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि भगवंत मान सरकार की गलतियों का खामियाजा पंजाबियों को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत पूंजीगत संपत्ति के विकास के लिए 2600 करोड़ रुपये और 800 करोड़ रुपये का अनुदान रोक दिया है। इसके अलावा पंजाब की उधारी सीमा भी 39 हजार करोड़ रुपये से घटाकर 21 हजार करोड़ रुपये कर दी गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री केंद्र सरकार से तालमेल बिठाने के बजाय पंजाब के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहे हैं।

खन्ना ने कहा कि एक तरफ भगवंत मान विदेशों में बैठे पंजाबी नौजवानों को वापस लाने का दावा कर रहे हैं और दूसरी तरफ खुद आइलेटस सेंटरों का उद्घाटन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के मंत्री स्कूली शिक्षा में आइलेटस को शामिल करने के बयान दाग रहे हैं। उन्होंने कहा कि झूठे दावे करने के बजाय पंजाब में रोजगार के अवसर मुहैया कराने की जरूरत है ताकि बेरोजगारी की मार झेल रहे नौजवान फर्जी एजेंटों के जाल में फंसकर विदेश जाने के लिए मजबूर न हों। उन्होंने कहा कि नशा और फर्जी एजेंटों पर नकेल कसना समय की मांग है।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd