जालंधर/कपूरथला/सुल्तानपुर लोधी,हेमंत कुमार/कुलदीप भारद्वाज/सतपाल काला,दीपक शर्मा : कपूरथला के ढिल्लों ब्रदर्स सुसाइड केस में पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव द्वारा बड़ा एक्शन लेते हुए आरोपी एसएचओ नवदीप सिंह को तत्काल प्रभाव से डिसमिस कर दिया गया है। दो सगे ढिल्लों ब्रदर्स के सुसाइड मामले पिता की ओर से बेटे का शव लेकर चंडीगढ़ में अनशन करने की चेतावनी के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। केस दर्ज होने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से पीडि़त परिवार बेहद आहत था। इस पर पुलिस विभाग ने आरोपी इंस्पेक्टर नवदीप सिंह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उसे डिसमिस कर दिया है। हेड कांस्टेबल व मुंशी को डिसमिस नहीं किया गया है। हालांकि तीनों आरोपी केस दर्ज होने के बाद से ही भूमिगत है। थाना तलवंडी चौधरियां की पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। एसपी (जांच) रमनिंदर सिंह ने कहा कि पुलिस प्रशासन परिवार के साथ हैं। उन्हें पूरा इंसाफ दिलाया जाएगा। पीडि़त परिवार की मांग थी या तो नवदीप सिंह समेत तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी हो या फिर उन्हें डिसमिस किया जाए। जिसके बाद पुलिस विभाग की ओर से जारी आदेश अनुसार जालंधर थाना डिवीजन नं.1 तत्कालीन एसएचओ इंस्पेक्टर नवदीप सिंह को डिसमिस कर दिया गया है। इसके लिए नवदीप सिंह के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।
मामले में लगातार उठाने वाले परिवारिक मेंबर मानवदीप सिंह ने कहा कि पुलिस प्रशासन ने उनकी मांग मान ली है। इसलिए चंडीगढ़ में प्रदर्शन को स्थगित कर दिया गया है, लेकिन अदालत में वह अपनी लड़ाई लगातार जारी रखेंगे और तीनों आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की कोशिश करेंगे।
|