थाना सात की पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी किया गिरफ्तार
जालंधर/हेमंत कुमार : गत दिनों 66 फीट रोड पर बंदूक दिखाकर ठेका लूटने वाले दो लुटेरों में से एक को पुलिस पार्टी द्वारा मुठभेड़ के उपरांत गिरफ्तार कर लिया गया है। जिला कमिश्नरेट पुलिस के कमिश्नर आफ पुलिस कुलदीप सिंह चाहल ने बताया कि जब पुलिस पार्टी ने भारगो कैंप इलाके में आरोपी को घेरा तो उसने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में लुटेरा घायल हो गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके पास से पिस्तौल बरामद कर ली है, जबकि उसके दूसरे साथी को ठेका लूटने के मामले में थाना सात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
उन्होंने बताया कि गत दिवस 66 फुटी रोड पर दो युवकों ने पिस्तौल की नोक पर शराब की दुकान में लूट की वारदात को अंजाम दिया था। थाना नंबर सात में ठेकेदार राजकुमार के बयानों पर पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच के लिए सीआईए स्टाफ के प्रभारी इंस्पेक्टर हरिंदर सिंह की टीम को नियुक्त किया। सीआईए स्टाफ की एक टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि ठेका लूटने वालों में से एक मोटरसाइकिल पर भारगो कैंप क्षेत्र में जा रहा है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस पार्टी सहित उक्त स्थान पर पहुंची। मोटरसाइकिल पर आ रहे एक युवक ने जैसे ही पुलिस पार्टी को देखा तो उसने अपनी गाड़ी में रखी पिस्तौल से पुलिस पार्टी पर गोली चला दी, जो पुलिस पार्टी की गाड़ी में लगी. जिसके बाद इंस्पेक्टर हरिंदर सिंह और उनकी टीम ने मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई की तो पुलिस पार्टी की ओर से चलाई गई गोली लुटेरे के पैर में लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा. उसे काबू कर जब उससे पूछा नहीं गया तो उसने अपना नाम सरवन सिंह उर्फ मनी निवासी गांव लुहारा, थाना सदर जिला जालंधर बताया। पुलिस पार्टी ने उसकी पिस्तौल जब्त कर ली और मणि को घायल हालत में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ भरगो कैंप में पुलिस पार्टी पर हमला करने और सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया है। अस्पताल में आरोपी के ठीक होने के बाद उसे गिरफ्तार किया जाएगा। वह फिलहाल पुलिस हिरासत में अस्पताल में है। पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के दूसरे साथी जिसने ठेका लूटने में उसकी मदद . आरोपी की पहचान अमृतपाल सिंह उर्फ काका निवासी गांव ताजपुर जालंधर के रूप में हुई।
बाक्स
हत्या के मामले में जमानत पर आया था बाहर
पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल ने बताया कि मनी करीब एक माह पहले थाना छह में दर्ज हत्या के मामले में जमानत पर जेल से बाहर आया था। वह शेरू गुट का है और पंचम गुट से उसकी प्रतिद्वंद्विता है. मनी का साथी बुद्धू लुहारन जेल में बंद है जिसके खिलाफ हत्या के तीन मामलों के साथ ही मारपीट के भी कई मामले दर्ज हैं। मनी ने यह अवैध हथियार अपने साथी हरजिंदर सिंह निवासी कपूरथला से लिया था, जिसका इस्तेमाल किसी गंभीर अपराध में किया जाना था, जिसकी पुलिस गहनता से जांच कर रही है।
|