नई दिल्ली (उत्तम हिन्दू न्यूज): न्यूज पोर्टल न्यूजक्लिक को मिलने वाली विदेशी फंडिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अब बड़ा एक्शन लिया है। सूत्रों के अनुसार केंद्रीय जांच एजेंसी ने अब इस मामले में अमेरिकी करोड़पति नेविल रॉय सिंघम को समन जारी किया है। ED ने नेविल रॉय सिंघम को विदेश मंत्रालय के जरिए चीन में समन भेजा है। नेविल रॉय सिंघम वो अमीर कारोबारी हैं, जो न्यूज़क्लिक टेटर फंडिंग मामले में आरोपी हैं।
Big action by ED in NewsClick funding case: गौर हो कि न्यूजक्लिक विवाद में नेविल रॉय सिंघम का नाम उस वक्त सामने आया था, जब अमेरिका से प्रकाशित ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ में छपे एक रिपोर्ट में आरोप लगा था कि अमेरिकी करोड़पति नेविल रॉय सिंघम भारत समेत दुनिया भर में चीन की नीतियों को प्रचारित करने के लिए अवैध फंडिंग कर रहे हैं।
नेविल रॉय सिंघम पर आरोप है कि वो मीडिया आउटलेट न्यूज़क्लिक के माध्यम से भारत सहित दुनिया भर में चीन की नीतियों को फैलाने के लिए चीनी सरकार की प्रोपेगेंडा विंग से संबंधित एक फंडिंग नेटवर्क चला रहे हैं।
|