Tuesday, November 28, 2023
ई पेपर
Tuesday, November 28, 2023
Home » अभिनेता अनुपम खेर श्री दरबार साहिब में नतमस्तक

अभिनेता अनुपम खेर श्री दरबार साहिब में नतमस्तक

अमृतसर/दीपक मेहरा : अभिनेता अनुपम खेर इन दिनों अमृतसर में हैं। वह अपनी जिंदगी के 540वें प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए यहां पहुंचे हैं। इस दौरान अनुपम खेर श्री दरबार साहिब नतमस्तक हुए। श्री दरबार साहिब पहुंचे अनुपम खेर ने बताया कि वह जब भी अमृतसर आते हैं, उन्हें श्री दरबार साहिब आना ही होता है। यहां वह कोई सिक्योरिटी नहीं लेकर आते, क्योंकि उन्हें महसूस होता है कि यहां जो भी लोग हैं, उनकी सुरक्षा के लिए ही हैं। इस दौरान उन्होंने अपने परिवार व देश की शांति के लिए भी दुआ मांगी है। अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपने विचार सांझा कर मूवी के बारे में बताया। उन्होंने कहा- यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मैंने अपने 540वें प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू कर दी है। कैलोरी एक कनाडाई फिल्म है, जो समीक्षकों द्वारा प्रशंसित कनाडाई निर्देशक ईशा मरजारा द्वारा निर्देशित और जोबालास द्वारा निर्मित है। फिल्म की शूटिंग अमृतसर और मॉन्ट्रियल में होगी। इस मानवीय त्रासदी की पटकथा ने मेरे दिल को गहराई तक छू लिया। कुछ कहानियां सुनाने की जरूरत है।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd